Ticker

6/recent/ticker-posts

National Level Quiz On Income Tax

National Level quiz competition , MyGov Quiz , free certification courses, certificate

Free Government Certificate | National Level Certificate in 2 Minutes | Income Tax Certificate Free

Hello everyone most welcome on my blog. Today in this post I will tell you about a new and most interesting quiz competition . So let's start , This is a National Level Quiz on Income Tax . This quiz competition is organized by Govt. Senior Secondary School , Ghosunda , Distt- Chittorgarh (Rajasthan). In this quiz competition anyone can participate . This quiz competition is organized on occasion of Income Tax Day 2021 . The main aim of this quiz competition is rise the Income Tax Awareness . There is no any registration fee for this quiz . There is total 50 MCQ questions . There is no any negative marking. After quiz completion which students are scoring 30 % or above marks will receive a participation certificate on your email id.

After Quiz Submitting Everyone Will Getting This Type of Participation Certificate .



Here You can sell all the questions and answers which are asked in this quiz competition

प्रश्न 1. भारत में सर्वप्रथम आय कर कब और किसके द्वारा लगाया गया ?


1862 में

1860 में

1866 में

1872 में


प्रश्न 2. वर्तमान आय कर अधिनियम 1961 किस तिथि से लागू हुआ ?


1 जनवरी 1962 से

1 जनवरी 1961 से

1 अप्रेल 1962 से

1 अप्रेल 1961 से


प्रश्न 3. आय कर की दरें प्रत्येक वर्ष सामान्यतः निर्धारित होती हैं ?


वित्त अधिनियम द्वारा

अधिसूचना द्वारा

वित्त मंत्री द्वारा

प्रधानमंत्री द्वारा


प्रश्न 4. निम्न में से किसे आय में शामिल नहीं किया जाएगा ?


लॉटरी में जीती गई राशी

एलपीजी सब्सिडी की खाते में जमा राशी

किसी महिला द्वारा अपने पति से घर खर्च हेतु प्राप्त राशी में से बचाई गई राशी

तस्करी की आय


प्रश्न 5. निम्न में से किसे कृषि आय में शामिल नहीं किया जाएगा ?


किसान द्वारा कृषि की उपज को बेंचने से प्राप्त आय

रबर के उत्पादन से आय

कॉफी के उत्पादन से आय

सिंचाई के लिए पानी देने से होने वाली आय


प्रश्न 6. कर निर्धारण वर्ष की अवधि हो सकती हैं :-


केवल 12 माह से अधिक

12 माह और 12 माह से कम

केवल 12 माह

12 माह और 12 माह से अधिक


प्रश्न 7. धारा 80C से 80U के अन्तर्गत कटौती की राशी निम्न में से किससे अधिक नहीं हो सकती हैं :


सकल कुल आय

कुल आय

व्यापार और पेशे से आय

मकान संपत्ति से आय


प्रश्न 8. वर्तमान आय कर अधिनियम में आय के ........ शीर्षक हैं ?


3

4

5

2


प्रश्न 9. वर्तमान आय कर अधिनियम में निम्न में से किस संपत्ति पर मूल्य ह्रास स्वीकृत नहीं हैं ?


भवन

मशीन

लाइसेंस

पशुधन


प्रश्न 10. वर्तमान आय कर अधिनियम के अनुसार धारा 80सी धारा 80सीसीसी और 80सीसीडी(1) के अन्तर्गत कटौती की अधिकतम राशी हैं ?


150000

200000

250000

500000


प्रश्न 11. निम्न में से किस दान की सम्पूर्ण राशी कटौती योग्य हैं और उस पर 100% की दर से कटौती दी जाती हैं ?


प्रधानमंत्री सूखा सहायता कोष में दान

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष में दान

पुण्यार्थ संस्था को दान

परिवार नियोजन हेतु दान


प्रश्न 12. कर आश्रय (Tax heaven) किसे कहा जाता है ?


एक ऐसा देश जो विदेशी नागरिकों को यह सुविधा दे कि उसके देश में रहकर भी कोई कर नही देना होगा

कर में सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी

कर वंचन करना

देशी उत्पादकों और विदेशी उत्पादकों से सामान मात्रा में कर वसूलना


प्रश्न 13. इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की नई वेबसाइट तैयार किया है।


आईटी कंपनी TCS ने

आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने.

आईटी कंपनी Microsoft ने

इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 14. इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की नई वेबसाइट कब लॉन्च की गई :-


1 जुलाई 2021

15 जून 2021

1 अप्रैल 2021

7 जून 2021


प्रश्न 15. आय कर अधिनियम 1961 के अन्तर्गत सभी वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए मानक कटौती कितनी राशी की स्वीकृत हैं :-


40000

50000

150000

250000


प्रश्न 16. CBDT का पूरा अर्थ क्या हैं ?


Central Bureau of Direct Taxes

Central Board of Direct Taxes

Citizen’s Board of Direct Taxes

Citizen’s Bureau of Direct Taxes


प्रश्न 17. भारत में आयकर का सर्वोच्च प्रशासनिक प्राधिकरण हैं ?


वित्त मंत्री

CBDT

भारत के प्रधानमंत्री

आयकर निदेशक


प्रश्न 18. आकस्मिक आय से किस हानि की पूर्ति की जाएगी ?


मकान संपत्ति की हानि

व्यापारिक हानि

जुए की हानि

किसी भी हानि की नहीं


प्रश्न 19. 31 मार्च 2012 के बाद जारी जीवन बीमा पॉलिसी के सम्बन्ध में कटौती योग्य प्रीमियम भुगतान की राशि समान्यतः पॉलिसी के ........प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती हैं ?


10 %

20 %

25 %

18 %


प्रश्न 20. धारा 80 डी में स्वीकृत चिकित्सा बीमा प्रीमियम की कटौती के उद्देश्य से परिवार की परिभाषा में निम्न में से कौन शामिल नहीं हैं ?


जीवन साथी

आश्रित बच्चे

करदाता स्वयं

दादा-दादी


प्रश्न 21. धारा 80TTA में स्वीकृत एक 35 वर्षीय व्यक्ति को बैंक बचत खाते में जमा राशी पर ब्याज के सम्बन्ध में दी जाने वाली कटौती की अधिकतम सीमा हैं ?


15000 रूपये

20000 रूपये

10000 रूपये

5000 रूपये


प्रश्न 22. एक निवासी व्यक्ति ( Individual ) जिसकी कुल आय (धारा 112 ए के तहत दीर्घकालीन पूँजी लाभ के अलावा) 5 लाख रूपये अथवा 5 लाख से कम हैं, को धारा 87ए के अन्तर्गत दी जाने वाली Rebate की अधिकतम राशी होगी ?


10000

15000

12000

12500


प्रश्न 23. वर्तमान में स्वास्थ्य एवं शिक्षा उपकर की लागू दर हैं ?


3 %

4 %

2 %

5 %


प्रश्न 24. नियोक्ता द्वारा 1.5 लाख वार्षिक से अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारी को काटे गए आयकर के प्रमाण हेतु सामान्यतः कर निर्धारण वर्ष की 31 मई तक निम्न फार्म जारी किया जाएगा :-


फार्म नं. 16

फार्म नं. 16 एवं फार्म नं. 12 BA

फार्म नं. 14 एवं फार्म नं. 16

फार्म नं. 12 BA


प्रश्न 25. कर मुक्त सीमा तक ब्याज / किराया प्राप्त करने वाले 60 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति (जिसकी सकल आय पर कर देय नहीं हैं )को TDS से मुक्ति पाने के लिए कौनसा फार्म बैक में भरकर जमा करवाना होगा ?


15 एच

15 जी

15 ए

15 बी


प्रश्न 26. पीपीएफ़ अकाउंट के बारे में कुछ तथ्य किए गए हैं , इनमे से कौनसा कथन असत्य हैं ?


देश का कोई भी नागरिक इसे खुलवा सकता है।

कोई भी व्यक्ति, अपने नाम सिर्फ एक PPF Account खुलवा सकता है।

पीपीएफ अकाउंट में हर साल कम से कम 500 रुपए जमा करना जरूरी है।

भारत सरकार ने 1986 में Public Provident Fund की स्थापना की थी।


प्रश्न 27. पीपीएफ़ अकाउंट की मेच्योरिटी अवधि क्या होती है ?


5 वर्ष

10 वर्ष

15 वर्ष

20 वर्ष


प्रश्न 28. पीपीएफ स्कीम में टैक्स छूट प्राप्त होती हैं ?


पूरी जमा पर टैक्स छूट ( 1.5 लाख रु तक )

ब्याज पर

मैच्योरिटी रकम पर

उक्त सभी पर


प्रश्न 29. इनकम टैक्स रिटर्न की Processing (चेकिंग/मिलान) Centralized Processing Center (CPC) में होती है जो .............मेँ स्थित हैं ।


नई दिल्ली

मुंबई

बंगलुरु

कोलकाता


प्रश्न 30. Income Tax Record Document होता है, जिसमें किसी करदाता की ओर से जमा किए गए करों का एक जगह पर पूरा लेखा-जोखा (Detail) दर्ज होता है, कहलाता हैं :-


Form 26AS

Form 15AS

Form 13

Form 15


प्रश्न 31. इनकम टैक्स एक्ट के section 203A के मुताबिक, जो भी व्यक्ति टैक्स काटेगा या एकत्र करने का अधिकार रखता है, उसके पास .......नंबर होना अनिवार्य है।


PAN

TAN

उक्त दोनों

आधार


प्रश्न 32. भारत मेँ पहला आयकर दिवस किस वर्ष मनाया गया ?


2012

2010

2016

2018


प्रश्न 33. भारत मेँ निम्न में से किन राशियों में राज्य सरकारों को हिस्सा नही मिलता ?


कंपनियों से प्राप्त आयकर,

अधिभार की राशि,

शिक्षा उपकर

उक्त सभी राशियों में


प्रश्न 34. “यह केवल अपनी प्रजा की भलाई के लिए था कि उसने उनसे कर एकत्र किया, जैसे सूर्य पृथ्वी से नमी को एक हजार गुना वापस देने के लिए खींचता है” कर के बारे में प्रसिद्ध यह उक्ति किस प्राचीन पुस्तक में कही गई हैं ?


रघुवंश

अर्थशास्त्र

मनु स्मृति

अथर्वेद


प्रश्न 35. अग्रिम कर का भुगतान उस करदाता द्वारा किया जाता हैं जिसका कर दायित्व ............रूपये या उससे अधिक हो:-


12000

10000

15000

20000


प्रश्न 36. पूंजी लाभ की गणना में प्रयुक्त लागत प्रसार सूचकांक के लिए आधार वर्ष हैं:-


2004-05

2013-14

2001-02

इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 37. इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अनुसार.......वर्ष से उपर की उम्र के कर दाताओं को सुपर सीनियर सिटिज़न्स माना जाता है:-


60

65

75

80


प्रश्न 38. पैन नंबर बैंक को देने पर बैंक एफडी से होने वाली ब्याज आय पर टीडीएस ..... फीसदी की दर से लगता है:-


10

15

20

5


प्रश्न 39. किसी अनुसूचित बैंक में किए गए फिक्स्ड डिपॉजिट पर धारा 80सी के तहत डिडक्शन का दावा किया जा सकता है, यदि जमा की न्यूनतम अवधि.........हो :-


10 साल

5 साल

12 साल

8 साल


प्रश्न 40. सामान्यतः एक अवयस्क की आय को जोड़ा जाता है:-


पिता की आय में

माता की आय में

पिता की आय में या माता की आय में,दोनों में से जिसकी भी अधिक आय हो, उसमें

पिता और माता दोनों की आय में


प्रश्न 41. आयकर अधिनियम 1961 के सेक्शन 16(iii) के हिसाब से, कर्मचारी जो प्रोफेशन टैक्स देता है, वो उसके कुल वेतन से काटा जा सकता है। निम्नलिखित में से उस भारतीय राज्य को छाँटिए जहाँ प्रोफेशनल टैक्स लागू नहीं होता है:


महाराष्ट्र

मध्य प्रदेश

गुजरात

राजस्थान


प्रश्न 42. आयकर विभाग ने टैक्सपेयर की सुविधा के लिए एक एप बनाया है,जिस से आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने, आईटीआर फॉर्म डाउनलोड करने, टैक्स जमा करने, फॉर्म 26AS चेक करने, रिवाइज्ड रिटर्न फाइल करने, रिफंड स्टेटस जानने और आयकर रिटर्न को ई-वेरीफाई करने में मदद पा सकते हैं। इस एप का नाम हैं


आयकर सेतु

सरल आयकर

सहज आयकर

आयकर सुविधा


प्रश्न 43. निम्न में से किस प्रकार के किराए की आय को “मकान संपत्ति से आय” शीर्षक में शामिल की जाएगी :-


भूमि का किराया

उप-किराएदारी से आय

विवादास्पद मकान संपत्ति का किराया

उक्त सभी


प्रश्न 44. इनकम टैक्स में ट्यूशन फीस पर मिलने वाली छूट कितने बच्चों की स्कूल फीस तक ही सीमित है:-


1

2

3

4


प्रश्न 45. भारत सरकार द्वारा अपने नई भर्तीयों (सैनिक बलों को छोड़) के लिए एनपीएस की शुरूआत की गयी थी:-


1 जनवरी 2004 से

1 अप्रेल 2004 से

1 जनवरी 2005 से

1 अप्रेल 2005 से


प्रश्न 46. वर्तमान में प्रधान आयकर महानिदेशक कौन हैं


श्रीमती रश्मि सक्सेना साहनी

श्रीमती निर्मला सीतारमण

श्री जे.बी. मोहपात्रा

इनमे से कोई नहीं


प्रश्न 47. वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में किस टैक्स को खत्म कर दिया गया :-


डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स को

सेकुरिटी ट्रान्जेक्शन टैक्स को

प्रॉफेश्नल टैक्स को

उक्त सभी को

प्रश्न 48. आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार वेतन पर टीडीएस की कटौती के लिए कौन उत्तरदायी है ?


नियोक्ता

बैक

कर्मचारी

उक्त सभी


प्रश्न 49. एक कर्मचारी वेतन छोड़ देता है, ऐसा छोड़ा हुआ वेतन.............है ?


कर्मचारी के हाथों कर योग्य नहीं

नियोक्ता के हाथों करयोग्य

नियोक्ता और कर्मचारी के हाथों आंशिक रूप से करयोग्य

कर्मचारी के हाथों करयोग्य


प्रश्न 50. एक व्यक्ति एक से अधिक पैन धारित नहीं कर सकता है। एक से अधिक पैन होने पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 272ख के तहत ..........रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।


10000

100000

20000

5000

For More Visualization You Can See Following Video 




Quiz Link: Click Here




Please Like and Subscribe My Youtube Channel (CS TECH)  For More Quizzes and Free Certification Courses Click On The Following Link


Youtube Channel Link:CS TECH

Post a Comment

0 Comments

Ad Code